नवरात्र का पहला दिन: पीएम बोले- कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों के लिए प्रार्थना करुंगा


आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ 21 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का आज पहला दिन है।  ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि वह कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोगों के लिए प्रार्थना करेंगे। उन्होंने पुलिस , मेडिकल स्टाफ, मीडिया आदि का नाम लिया। उन्होंने कहा कि देशभर में इन दिनों त्योहार मनाए जाते थे। इस बार उन्हें पहले की तरह नहीं मनाया जाएगा लेकिन ये हमें संकट से निकलने का हौसला देंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं

For more latest news visit MB News...

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित

Aaj ki taaja news/इटली से राजस्थान के भीलवाड़ा की तुलना, क्या हालत हो गए हैं इतने बेकाबू?